कोविड से बचाव अनुरूप व्यवहार का करें पालन: एसडीएम

कोविड से बचाव अनुरूप व्यवहार का करें पालन: एसडीएम
देहरा 23 जुलाई: ( विजयेन्दर शर्मा )   ।  कांगड़ा जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन ने इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना की बढ़ती रफतार पर अंकुश लगाने के लिए उपमंडल देहरा में कोरोना संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की गति को रोकने के लिए सभी लोग शारिरिक दूरी का पालन करते हुए भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से परहेज करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सभी सार्वजनिक स्थानों में लोग चेहरे पर मास्क का उपयोग करें और कोविड से बचाव अनुरूप व्यवहार को अपनाएं। एसडीएम ने कहा कि कोरोना के लक्ष्ण आने पर तुरंत अपनी जांच कराएं और संक्रमित पाए जाने पर स्वयं को स्वस्थ होने तक परिवार और समाज के अन्य लोगों से अलग रखें।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने