सरकार जन-जन को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प: परमार
12 करोड़ 35 लाख से किये विकास कार्याें के उद्घाटन व शिलान्यास
बूस्टर डोज़ का किया शुभारंभ
पालमपुर, 21 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने आज सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंबी में 12.35 लाख की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किये। उन्होंने चंबी में 25 लाख से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया इसके अलावा 10 लाख की लागत से बनने वाले स्वर्गीय श्री गैंडा राम स्मारक का भूमिपूजन तथा 12 करोड़ की लागत से नशा निवारण केन्द्र का भूमि पूजन किया व चंबी में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बूस्टर डोज का शुभारंभ किया । इसके उपरांत चंबी में आयोजित जनसभा में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बेहतर एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सरकार वचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार जन-जन को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि हर वर्ग को राहत देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास से प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में लाभान्वित हुआ है। परमार ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिये महत्वकांशी योजना हिम केयर आरम्भ कर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के अढ़ाई लाख से अधिक लोगों को हिम केयर योजना का सीधा लाभ प्राप्त हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने चंबी के युबाओ के लिए ओपन जिम के लिए 1.15 लाख देने की घोषणा, खेल सामाग्री इत्यादि के लिए 15 हजार रुपए देने की घोषणा की व तीन महिला मण्डलो कोे 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा पालमपुर जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, ओबीसी आयोग सदस्य शिव चरण सिंह चौधरी, ग्राम शक्ति केंद्र अध्यक्ष मेहर सिंह, प्रधान चंबी सुमन लता, उप प्रधान चंबी रवि, समिति सदस्य अनिता देवी, सीएमओ कांगड़ा गुरुदर्शन गुप्ता, एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ सुलह सिकन्दर कुमार, बीएमओ भवारना नवीन राणा, नायब तहसीलदार सुभाष मल्होत्रा, एसडीओ अनूप सूद, कैप्टन विशम्भर सिंह, ग्राम शक्ति केन्द्र अध्यक्ष मेहर सिंह, बूथ अध्यक्ष देश राज, राज कुमार, प्यार चन्द, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।