दीन दयाल स्पर्श योजना


धर्मशाला 21 जुलाई : ( विजयेन्दर शर्मा )   ।: अधीक्षक डाकघर, धर्मशाला मण्डल, सुरेन्द्र पाल शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि संचार मंत्रालय, डाक विभाग द्वारा पूरे देश में दीन दयाल स्पर्श योजना (एक शौक के रूप में टिकट संग्रह) में योग्यता और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए  छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। यह उन स्कूली बच्चों के लिए अखिल भारतीय छात्रवृत्ति योजना है जो डाक टिकट में रुचि रखते हैं व टिकट संग्रह करते है । दीन दयाल स्पर्श योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में डाक टिकट के लिए रुचि बढ़ाना है। इस योजना के तहत कक्षा 6 से 9 के छात्रों जिनके पास अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड हैं और जो शौक के रूप में फिलेटली का अनुसरण कर रहे हैं। इस योजना में चयनित विद्यार्थी को प्रतिमाह 500 रुपये व वार्षिक 6000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है 
उन्होंने बताया कि दीनदयाल छात्रवृत्ति  योजना के लिए आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त विद्यालय से होना चाहिए, आवदेनकर्ता स्टॉम्प संग्रहकर्ता के स्कूल में स्टॉम्प संग्रह क्लब होना चाहिये तथा आवेदनकर्ता उस क्लब का सदस्य होना चाहिये। यदि स्कूल फिलैटली क्लब की स्थापना नहीं हुई है तो ऐसे छात्र पर भी विचार किया जा सकता है जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है। उम्मीदवार का विद्यालय में अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए। छात्रवृत्ति का चयन करते समय सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को लिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा में कम से कम  60 प्रतिशत अंक तथा अच्छे पॉइंट हासिल किए हों जो भी विद्यार्थी अनुसूचित जाति के होंगे उनके लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत चयन डाक टिकट पर परियोजना कार्य के मूल्यांकन और सर्किलों द्वारा आयोजित डाक टिकट प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन अधीक्षक डाकघर धर्मशाला . 176215 को डाक के माध्यम से या निर्धारित आवेदन पत्र में उनके कार्यालय में 18 अगस्त, 2022 तक जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी कीमत पर विचार नहीं किया जाएगा। विद्यालय के समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एक लिफाफा विद्यालय प्रभारी द्वारा डाक द्वारा अथवा हाथ से भिजवाये जा सकते हैं।
000



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने