रेडक्रास सोसाइटी का गमरू में पौधारोपण कार्यक्रम 04 अगस्त को


रेडक्रास सोसाइटी का गमरू में पौधारोपण कार्यक्रम 04 अगस्त को
    धर्मशाला, 02 अगस्त।( विजयेन्दर शर्मा ) ।  रेडक्रास सोसाइटी के सौजन्य से 04 अगस्त को ग्राम पंचायत दउ के मेला ग्राउंड गमरू में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एडीसी गंधर्वा राठौढ़ ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला मंडल, युवा मंडल तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ ही रोपित पौधों के सरंक्षण का दायित्व भी दिया जाएगा ताकि पौधारोपण कार्यक्रम सफल हो सके। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने