सुलाह में स्वास्थ्य क्षेत्र किया अभूतपूर्व विकास : विपिन सिंह परमार

सुलाह में स्वास्थ्य क्षेत्र किया अभूतपूर्व विकास : विपिन सिंह परमार

 *साम्बा में स्वास्थ्य केंद्र लोगों को समर्पित

पालमपुर, 2 अगस्त  ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत साम्बा  में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया।
     विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र लोगों की मांग और जरूरत थी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा करते हुए यहां स्वास्थ्य संस्थान दिया। उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में लाभ होगा। 
     परमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बहुत कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव- गांव स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित बनाकर भवनों के निर्माण के साथ-
 साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।
    विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण के लिये जमीन देने के लिये चूड़ामणि नाग आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को जमीन देने वाले ऐसे लोग समाज के लिये प्रेरक होते हैं।
     कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, विस्तारक रूपेंद्र ठाकुर, प्रधान जिंदो देवी, उपप्रधान संजय गुलेरिया, अमर सिंह राणा, चूड़ामणि नाग, बीएमओ भवारना डॉ नवीन राणा, एसडीओ जलशक्ति, एसडीओ लोक निर्माण, एसडीओ विद्युत, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और इलाके के लोग उपस्थित रहें।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने