25 अगस्त को होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार*
पालमपुर, 2 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर के अंतर्गत रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 11 पद भरे जाने हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष तक हो। नवीनतम शैक्षणिक योग्यता 10 जमा दो कक्षा उतीर्ण हो। आवेदक संबंधित गांव जहां केंद्र में कार्यकर्ता का पद रिक्त है के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले गांव/ फीडर एरिया से हो। उनकी परिवारिक आय 35 हजार से अधिक नहीं हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए 25 अगस्त 2022 को 11 बजे तक कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर में आवेदन कर सकते हैं। कुक पदों के लिए साक्षात्कार 25 अगस्त 20-22 को प्रातः 11 बजे से लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी सभी वांछित प्रमाण पत्रों को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायावृत्ति आवेदन के साथ लगाने होगी।
एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 2 के आंगनवाड़ी आर्यसमाज, एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 7 के लोहारल एक , ग्राम पंचायत हंगलोह के आंगनवाड़ी केंद्र पदरा, अप्पर डाढ़ के चमोटू, एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 10 के धौलाधार कॉलोनी, एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 8 के रोड़ी, ठंडोल के ठंडोल तप्पा के तप्पा, सलोह के सलोह एक, फरेड के जस्सू, परौर के परौर-7 के आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिये सीडीपीओ कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क कर सकते है।
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 14 तक करें आवेदन_*
पालमपुर, 2 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर के अंतर्गत रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 14 पद भरे जाने हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष तक हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उतीर्ण हो। आवेदक संबंधित गांव जहां केंद्र में सहायिका का पद रिक्त है के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले गांव/ फीडर एरिया से हो। उनकी परिवारिक आय 35 हजार से अधिक नहीं हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए 25 अगस्त 2022 को 11 बजे तक कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर में आवेदन कर सकते हैं। सहायिकाओं के पदों के लिए साक्षात्कार 25 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे से लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी सभी वांछित प्रमाण पत्रों को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायावृत्ति आवेदन के साथ लगाने होगी।
एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 6 के आंगनवाड़ी केंद्र खिलडू, एमसी पालमपुर वार्ड नंबर 9 के चौकी, ग्राम पंचायत चंदपुर के आंगनवाड़ी केंद्र चंदपुर, बागोड़ा के बागोड़ा और लटवाला, सिद्धपुर सरकारी के भरैड, चाचियां के गढ़, दराटी के आसनपट्ट, आरठ के आरठ, फरेड के कटियाड़, लमलेहड़ के लमलेहड़, भवारना के भवारना और ग्राम पंचायत बड़गवार के ठारु में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं।