*पंचायतों के सशक्तिकरण को सरकार वचनबद्ध विपिन सिंह परमार*
*प्रदेश में 412 नईं पंचायतों का गठन*
पालमपुर, 2 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । प्रदेश सरकार ने कठिन भौगिलिक परिस्थितियों के ध्यान में रखकर और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 412 नईं ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। इसी कड़ी में कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 14 नईं पंचायतें का सृजन सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में किया गया है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को संगम पैलेस अरला में पंच परमेश्वर जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि अपने सम्बोधन में दी।
परमार ने कहा कि पंचायतें प्रशासनिक व्यस्था में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रदेश सरकार पंचायती राज व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को कई प्रकार की शक्तियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहाँ पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेवारी रहती है वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है और लोगों तक सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों का लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पंचायतें अपने क्षेत्र में न्यायालय की भूमिका में होती जहाँ पंच परमेश्वर गांव के विवादों का पूर्ण दक्षता से निपटारा करते हैं।
*पंचायतों में विकास कार्यों को अरबों रुपये जारी*
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 14 वें वित्त आयोग में 850 करोड़ जारी किए थे, वहीं 15वें वित्त आयोग में वर्ष 2020-21 के लिये 429 करोड़ तथा वर्ष 2021-22 के लिये 317 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग में भी चालू वित्त वर्ष के 249 करोड़ का प्रावधान किया गया है ताकि पंचायतों में विकास की गति तेज हो सके।
*सरकार ने बढ़ाया जनप्रतिनिधियों का मानदेय*
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में चुने गए जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद अध्यक्ष को 8 से 12 हजार, उपाध्यक्ष को6 से 8 हजार तथा सदस्य के मानदेय को 3500 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अध्यक्ष का मानदेय 5 से बढ़ाकर 7 हजार, उपाध्यक्ष का 3500 से बढ़ाकर 5 हजार, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान का मानदेय 3 हजार से बढ़ाकर 4500 किया गया है। उन्होंने बताया कि उपप्रधान का मानदेय 2200 से बढ़ाकर 3 हजार तथा वार्ड सदस्य का मानदेय प्रतिबैठक 225 से 250 रुपेय किया गया है।
कार्यक्रम में कांगड़ा चंबा के संगठन विस्तारक राज पाल सिंह, विस्तारक रूपेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद और विपिन जम्वाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी और कुसुम लता चौधरी, ज़िला परिषद राजेश धीमान और रजनी देवी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सुरिंदर राणा, रामधन, झोंफी राम, मधु गुप्ता, कल्पना देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।