न्याय प्राप्त करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार : विशाल भमनोत्रा.*
*मन्घेड़ में महिला समानता का आयोजन*
पालमपुर 28 अगस्त : ग्राम पंचायत, सिहोल के मघेड़ में महिला समानता दिवस का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपमंडल विधिक साक्षरता चेयरमैन सीनियर सिविल जज विशाल भमनोत्रा ने की ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने महिला अधिकारों और कानूनों की जानकारी के साथ साथ लोगों से आपसी सहमति और मध्यस्थता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों में उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी मुहैया करवाना है।
उन्होंने कहा कि समाज में शांति स्थापित करना कानून लक्ष्य है और न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को सुलभता और समय पर न्याय मिल सके इसके लिए पूर्ण प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत जहां प्रत्येक नागरिक को न्याय पाने का अधिकार है वहीं प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी होना भी आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। .
अधिवक्ता लोकेंद्र ठाकुर, अरविंद वशिष्ट, साबिर, आदर्श सूद और दिलबाग परमार ने महिला सशक्तिकरण और महिला कानूनो के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जाँच परीक्षण अधिनियम, माता- पिता-स्त्री भरण-पोषण अधिनियम, उपभोक्ता अधिनियम आदि विषयों पर भी जानकारी दी । शिविर में लोगों को गरीबी उन्मुलन, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने, तकसीम ,राजस्व सम्बंधी मामलों, मोटर व्हीकल एक्ट इत्यादि के बारे जानकारी दी गयी ।
शिविर में निवेदिता परमार, उपप्रधान राजेश ठाकुर, रमेश परिहार, रीता धीमान, शशि धीमान, कुशला देवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
000