नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव

धर्मशाला , 29 अगस्त  ( विजयेन्दर शर्मा )  ।
 जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य युवा बोर्ड द्वारा बजट वर्ष 2020-21 के लिए जिला स्तर पर राष्ट्र निर्माण  , विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वैच्छिक संस्थाओं , नोडल क्लबों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है। यह पुरस्कार मुख्यत: 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा मंडलों,  युवा संस्थाओं तथा नोडल युवा क्लबों द्वारा किए गए युवा विकास उन्मुख स्वैच्छिक  गतिविधियों के लिए ही दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर राष्ट्रीय  व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  युवा संस्थाओं  को प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 51 हजार , 31 हजार व 21 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
    स्वैच्छिक युवा संस्था,  नोडल युवा क्लब, युवा मंडल निम्नलिखित बिन्दुओं अनुसार आवेदन कर सकते हैं।  राष्ट्रीय व सामाजिक  सेवा के क्षेत्र जैसे युवा विकास उन्मुख गतिविधियों एवं समसामयिक युवा विषयों पर निर्णायक पहल, सांस्कृतिक , खेल  , सृजनात्मक व साहसिक गतिविधियों का आयोजन, राष्ट्रीय विकास योजनाओं की जागरूकता, नशा प्रवृत्ति रोकथाम व जागरूकता पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण ,रक्तदान शिविर ,जैविक खेती समसामयिक ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही, कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन  ।सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 ( संशोधित 2006)  पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं सुपात्र होंगे । आवेदन करता युवा संस्था संबंधित गतिविधियों में आवेदन वर्ष में 3 वर्ष से कार्यरत होना चाहिए। संस्कार निर्धारण हेतु विचाराधीन सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से किए गए हो वेलकम प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए। पूर्व पुरूस्कृत कार्य के लिए स्वैच्छिक संस्था, नोडल क्लब को पुरस्कार हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा । स्वैच्छिक संस्था, नोडल क्लब द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी । यह युवा संस्था की इस पुरस्कार के लिए पत्र नहीं होंगे जिन्हें इसी वर्ष के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा संस्कृत किया गया हो। जिससे युवा संस्था को एक बार इस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हो वह आगामी 3 वर्ष तक इस पुरूस्कार के लिए पात्र नहीं होगा। युवा संस्था द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन संबद्ध विभागों के सक्षम अधिकारी द्वारा दिए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर किया जाएगा।
     अतः समस्त स्वैच्छिक संस्था, नोडल क्लबो व युवक मंडलों को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा वर्ष 1 जनवरी 2021 से 31दिसंबर 2021 तक उपरोक्त नियम व शर्तों अनुसार जो भी कार्यक्रम व गतिविधियां करवाई गई हैं उनकी रिपोर्ट फाइल फोटो व प्रेस कटिंग सहित दिनांक 11 सितंबर 2022 से पहले कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा से धर्मशाला खेल परिसर धर्मशाला में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।
      इस योजना से संबंधित आवेदन प्रोफॉर्मा उपयुक्त जिला कांगड़ा  की वेबसाइट https//hpkangra-nic-in / events/ds  के   माध्यम से प्राप्त करें इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए कार्यालय फोन  फैक्स 01892 222317 या ईमेल  dsokangra@gmail- com  पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने