17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा कौशल दीक्षांत समारोह


17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा कौशल दीक्षांत समारोह 


धर्मशाला, 16 सितंबर- ( विजयेन्दर शर्मा )     ।   औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आरके पुरी ने बताया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस मनाया जाएगा और इसी दिन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में कौशल दीक्षांत समारोह भी आयोजित होगा। 
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विगत दो सत्रों के दौरान पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों और ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट- 2022 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को नेशनल ट्रेड प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष हर्बस 
जितेंद्र सोढी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने