समाज कल्याण पर खर्च होंगे 18 करोड़: सरवीण


          समाज कल्याण पर खर्च होंगे 18 करोड़: सरवीण
       कांगड़ा जिला में 20667 नए पात्र लोगों को मिलेगी सुरक्षा पेंशन
धर्मशाला, 09 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा )    ।   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जन-ंजनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत ज़िला कांगड़ा में चालू वितिय वर्ष 2022-ं23 के दौरान 18 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जायेगी । यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने ज़िला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 1042 पात्र व्यक्तियों को घर बनाने हेतु 150000/-रू0 ं प्रति परिवार की दर से राशि प्रदान की जायेगी । इसी प्रकार अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अतंर्गत 470 व्यक्तियों, दिव्यांग विवाह योजना के अतंर्गत 15, अतंर्जातिय विवाह पुरस्कार योजना के अतंर्गत 214 दम्पतियों, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अतंर्गत 100 व्यक्तियों तथा अक्षम छात्रवृति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अतंर्गत प्राप्त समस्त पात्र व्यक्तियों को राहत राशि प्रदान की जायेगी । उन्होनें आगे कहा कि बिना आय सीमा के सभी पात्र 60 वर्ष से उपर वृद्वों को सामाजिक सुरक्षा पैशन देने की घोषणा के बाद ज़िला कांगड़ा में 20667 नये पैंशनरों को 01 जुलाई, 2022 से पैंशन स्वीकृत की गई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को समस्त योजनाओं के अतंर्गत शत-ं्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर उपायुक्त डाक्टर निपुण ज़िदंल ने समाज के कमज़ोर वर्गो हेतु चलाई जा रही योजनाओं के समुचित प्रचार-ंप्रसार करने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों से आहवान किया ताकि समाज़ के निम्न वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पुहंच सके । ज़िला कल्याण अधिकारी, लेख राज़ वैद्य ने बैठक का संचालन करते हुये विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा अर्जित उपलब्धियों का विवरण बैठक में प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विभिन्न उप-ंमण्डलों के उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) भी उपस्थित रहें ।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने