25 सितम्बर से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंधः एसडीएम


25 सितम्बर से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंधः एसडीएम
देहरा 20 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   : 26 सितम्बर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालाजी नगर परिषद् क्षेत्र में 25 सितम्बर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक हर प्रकार के हथियार और विसफोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालाजी में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र के दौरान यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि नवरात्र सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से बीते इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अतः क्षेत्र के वासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।



लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने बांधा समा
कोहलापुर और कुहना में लोगों को बताई सरकार की योजनाएं
देहरा 20 सितम्बर  ( विजयेन्दर शर्मा ) । : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आज नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोहलापुर और कुहना में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की सभी योजाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया। ग्राम पंचायत कोहलापुर में भारी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने जहां विस्तार से सरकार की योजनाओं को मनोरंजन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की।
कला मंच से संबंधित राजीव ने बताया कि पंचायतों में इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोहलापुर प्रधान विपिन कुमार, सचिव नीलम कुमारी,वार्ड पंच सरला देवी, सुमना, बंदना, सिलाई अध्यापिका किरण देवी ब ग्राम पंचायत कुहना उपप्रधान संजीव, वार्ड पंच राजेश, गुरदास ,आशा देवी, नूतन वाला, सिलाई अध्यापिका सुनीता शर्मा मौजूद रहे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने