ज्वालामुखी से होशियार सिंह भारती को आम आदमी पार्टी की चुनाव में उतारने की तैयारी

ज्वालामुखी से होशियार सिंह भारती को आम आदमी पार्टी की चुनाव में उतारने की तैयारी
ज्वालामुखी 
 24   सिंतबर :( विजयेन्दर शर्मा ) ।    कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले चुनावों के लिये आम आदमी पार्टी की ओर से होशियार सिंह भारती को मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। आप सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग से बतौर प्रिंसिपल हाल ही में रिटायर होकर राजनीति में कूदे भारती की  इलाके में खासी लोकप्रियता को देखते हुये पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने जा रही है। भारती इलाके में खासे लोकप्रिय हैं।
वहीं, भारती ने कहा कि वह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर राजनीति में आये हैं। और उन्हें पार्टी मौका देती हैं। तो वह चुनाव लडने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में केजरीवाल सरकार ने न केवल दिल्ली के सरकारी स्कूलों को नया रूप दिया है, बल्कि मुफ्त में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करके सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में आम लोगों का विश्वास भी बहाल किया है। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की मान सरकार ऐसे ही कदम उठा रही है। अब हिमाचल की बारी है। प्रदेश का कायाकल्प आप ही कर सकती हैं।
दरअसल ,  आम आदमी पार्टी प्रदेश चुनावों के लिये इस बार महिला और दलित उम्मीदवारों की तालाश कर रही है। उसी के चलते भारती पार्टी में मजबूत होकर उभरे हैं। हालांकि इससे पहले पार्टी की कमान दूसरे लोगों के हाथ भी रही है। लेकिन भारती के मैदान में उतरने के बाद इलाके में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है।
भारती इन दिनों चलो गांव की ओर चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत ज्वालामुखी की पंचायतों के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन का ढांचा खडा करने के लिये बैठकें की हैं। बताया जा रहा है कि भारती का समाज सेवा में भी खासा योगदान रहा है। उन्होंने कई गरीब कन्याओं की पढाई से लेकर शादी तक मदद की है। गरीब मरीजों के लिये भी वह मददगार साबित हुये हैं।  भारती की बेदाग छवि से आप नेतृत्व ने उनकी पीठ थपथपाई हैं।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने