पर्यावरण प्रबंधन तथा प्रदूषण नियंत्रण के दिए टिप्स

 पर्यावरण प्रबंधन तथा प्रदूषण नियंत्रण के दिए टिप्स      
        कॉर्ड धर्मशाला में पर्यावरण प्रबंधन पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
धर्मशाला , 08   सितम्बर  ( विजयेन्दर शर्मा )       राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पर्यावरण प्रबंधन पर दो दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स आज कॉर्ड धर्मशाला में शुरू हुआ। इस अवसर पर अपूर्व देवगन (आईएएस) सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पर्यावरण प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समग्र उद्देश्यों को भी रेखांकित किया। प्रशिक्षण में जिला, ब्लॉक प्रशासनिक अधिकारी, शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी और जिला ऊना, कांगड़ा और चंबा के अन्य हितधारक भाग ले रहे हैं।
 आर.एन. जिंदल, निदेशक (सेवानिवृत्त) भारत सरकार ने जल प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 1974, वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण), 1981 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत बनाए गए अन्य नियमों सहित पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए कानूनी ढांचे पर प्रस्तुतियाँ दीं।
  प्रतिभागियों ने रक्कड़ में अपशिष्ट योद्धा स्वच्छता केंद्र, गमरू में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और नगर परिषद कांगड़ा की ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण का विजिट भी किया।
दूसरे दिन तकनीकी सत्र में हिमाचल के संदर्भ में व्यवहार परिवर्तन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित मुद्दों को शामिल किया जाएगा। अपूर्व देवगन (आईएएस) सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिसूचित एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को प्रभावी ढंग से विनियमित करने, कंपोस्टेबल कैरी बैग के उपयोग तथा प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन में उभरती चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। रिबाउंड एनविरोटेक प्राइवेट लिमिटेड .से डॉ. दिनेश पोशवाल शहरीकरण के परिवर्तन और जल संसाधनों पर इसके प्रभाव, सीवरेज प्रबंधन और प्रदूषित नदियों पर चर्चा करेंगे। डॉ. मुकेश शर्मा, प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एनसीएपी योजना के अनुसार प्रबंधन और कार्य बिंदु ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और निगरानी के साथ-साथ एनसीएपी योजना और अपशिष्ट प्रबंधन के अनुसार प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देंगे।
दूसरे दिन एक पैनल चर्चा भी होगी, जिसमें डॉ निपुण जिंदल (आईएएस) उपायुक्त, कांगड़ा, डॉ. कृष्ण मैत्रेय, राष्ट्रीय निदेशक, कॉर्ड और निदेशक (सेवानिवृत्त) एमओईएफ भारत सरकार आर.एन. जिंदल भाग लेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने