महिलाओं सशक्तिकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प: विपिन सिंह परमार

   महिलाओं सशक्तिकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प: विपिन सिंह परमार
मुख्यमंत्री राहत कोष व ऐच्छिक निधि से 167 लाभार्थियों को चेक किए वितरित
   आठ महिला मंडलों को रसोई गैस चूल्हे भी किए वितरित
पालमपुर, 4 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा )  ।   विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि महिलाओं का सामजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में समाज और देश के लिये बहुत कुछ करने की क्षमता है और महिला समाज में किसी भी समस्या को पुरुषों से अधिक बेहतर ढंग से निपटाने की ताकत रखती हैं उन्होंने कहा कि महिलाओं का उत्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह विधान सभा का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य और परिवहन में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। सुलह के गांव- गांव तक सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने और उनकी मूलभूत जरुरतों को पूरा करने को अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है।
विपिन सिंह परमार आज रविवार को सुलाह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुलह में महिला मंडलों व जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष व अपनी ऐच्छिक निधि से चेक वितरण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर 8 महिला मण्डलों को गैस चूल्हे वितरित किये गये और 167 लाभार्थियों को लगभग 13 लाख रुपए के चेक वितरित किये।

धन्यवाद बाइक रैली में लिया भाग

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने भाजयुमो द्वारा आयोजित नाल्टी पुल से बाबा सिद्धरूपी सुलाह तक धन्यवाद बाइक रैली को रवाना किया। उन्होंने भी धन्यवाद बाइक रैली में बाइक की सवारी की।
युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका

इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोदा में शहीद हवलदार सिकंदर रनौत की यादगार में युवा मोर्चा द्वारा
आयोजित एक दिवसीय कब्बडी मैच के समापन समारोह की अध्यक्षता की। कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। परमार ने कहा कि सरकार, प्रदेश के खिलाड़ियो की प्रतिभा के निखार के लिये बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा इसके अलावा प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर देने करने के लिए 3 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है।
परमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने पर ही वास्तविक आनंद की अनुभूति होती है। खेलों से हमारे भीतर नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास होता है। युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस दिशा में योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत भी किया और उन्होंने खेल प्रतियोगिता करवा रहे प्रबंधक को अपनी तरफ से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रागनी, प्रधान ननाओं लवलीन परमार, प्रधान रैपुर राजीव, बीडीसी सदस्य अजय कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनदीप अवस्थी, सुरेश शर्मा अर्जुन चौधरी अजय कुमार बीडीओ सिकंदर कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने