विकास के दम पर मिल रहा लोगों का विश्वास : विपिन सिंह परमार*
*बैरघटा में जमा दो कक्षाएं आरंभ*
*लिंजन और कोतवाल लाहड़ में सुनीं जनसमस्याएं*
पालमपुर, 3 अक्टूबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । :- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलाह हलके में हुए अभूतपूर्व विकास से लोगों का विश्वास बढ़ा है और विकास से लोगों के दिल तथा दिमाग में स्थान हासिल किया है।
विधान सभा अध्यक्ष ने सोमवार को सुलह हलके में नव स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैरघटा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जमा दो करना लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि इलाके की मांग और क्षेत्र की जरूरत को पूर्ण किया गया ताकि बैरघटा के बच्चों को भी शिक्षा घरद्वार उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि बैरघटा सुलह विधान सभा क्षेत्र का प्रवेशद्वार है और उन्होंने कहा कि बैरघटा में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर करोड़ो रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैरघटा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बैरघटा में बच्चों को खेलने के लिये 10 लाख से मैदान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बैरघटा और डूहक को जोड़ने के लिए न्यूगल खड्ड पर 18 करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है और इस सड़क पर लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय होने हैं जिससे थुरल से दूरी कम होने से लोगों के धन और समय की बचत होगीं
उन्होंने कहा कि बैरघटा-कंडेरा को भी जोड़ने के लिये पुल निर्माण पर 5 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे है और इस पुल के कार्य को शीघ्र आरम्भ करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पखी में मौल खड्ड पर डबल लेन पुल निर्माण पर 12 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि थुरल में अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का बनाया गया और साढ़े 18 करोड़ से भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थुरल कॉलेज में होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग विषय को भी आरंभ किया जाएगा।
इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष, सपडुल पंचायत के लिंजन और कोतवाल लाहड़ में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए। विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान बैरघटा रणवीर सिंह भूरिया, उपप्रधान अमीर सिंह, आँचल राणा, सपडुल के प्रधान जोबन राम गुलेरिया, उपप्रधान बलवंत सिंह, देश राज डोगरा, ज्ञान चंद, पृथी चंद भूरिया, पवना देवी, सरोज शर्मा, जोगिंदर चौहान, नायब तहसीलदार कुलतार सिंह, प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल,
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे