महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सरवीण चौधरी
82 महिला मन्डलों को 7 लाख 80 हज़ार के चेक किये वितरित
भैरों चुरथा योल पेयजल पर व्य्य होंगे 221.65 लाख
शाहपुर मनई के अंतर्गत पेयजल पर व्य्य होंगे 3646.78 लाख वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास
धर्मशाला 11 अक्तूबर( विजयेन्दर शर्मा ) । :- नारी शक्ति है, सम्मान है, नारी गौरव है, अभिमान है। नारी ने ही यह सजा विधान है,
नारी को शत-शत प्रणाम है। यह उद्गगार समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी शाहपुर के अभिनंदन पैलेस महिला मंडल सम्मान कार्यक्रम व पेयजल योजनाओं के शिलान्यास के उपराँत में अपने संबोधन में व्यक्त किये।
सरवीण ने कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार महिला सशक्तिकरण और आधी आबादी को आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए दर्जनों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में समाज और देश के लिये बहुत कुछ करने की क्षमता है और महिला समाज में किसी भी समस्या को पुरुषों से अधिक बेहतर ढंग से निपटाने की क्षमता रखती है उन्होंने कहा कि महिला उत्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने इस अवसर पर 82 महिला मण्डलों को 7 लाख 80 हजार के चेक वितरित किये ।
सरवीण चौधरी ने कहा कि दुनियां की आधी आवादी महिलाओं की है। प्रदेश में महिलाओं का सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जिन्होंने महिलाओं को पंचायतों, नगर निकायों में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर किया था। इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जो प्रदेश के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकायों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं विभिन्न पदों पर चुनकर आ रही हैं और अपने कार्य को बखूबी निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की सभी सरकारी बसों में महिलाओं के किराए को 50 प्रतिशत कम कर आधा किया है।घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
सरवीण ने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना भैरो चुरथा व योल के सुधारीकरण को विस्तृत परियोजना 221. 65 लाख रु स्वीकृत हुए हैं जिसमें 1 पंचायत 3 गाँव तो1598 लोग लाभान्वित होंगे ।उपरोक्त योजना में दो नलकूप चार जल भंडारण दो विभिन्न व्यास की वितरण प्रणाली का प्रावधान है । जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शाहपुर विधानसभा में जलशक्ति उपमंडल शाहपुर व मनई के अंतर्गत विभिन्न पेयजल व उठाऊ पेयजल योजनाओं के स्रोतों के शुद्धिकरण परियोजना की विस्तृत परियोजना पर 3646.78 लाख स्वीकृत हुई है । जिसका आज मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया । जिसमें मे 27 पंचायतें 71 गांव 69740 लोग लाभान्वित होंगे । इस योजना में 2 जल प्रशोधन सयंत्र 1 खाई बांध 3 जल भण्डारण टैंक व विभिन्न ब्यास के वितरण प्रणाली का प्रावधान है । इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास किया गया ।
इस अवसर पर एक्सईएन जल शक्ति सुमित कटोच ,एसडीओ अनिल चौधरी , जेई रिषभ , जेई पीसी धीमान , सीडीपीओ सन्तोष ठाकुर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी , मण्डलधक्ष प्रीतम चौधरी , अमरीश परमार , बीडीसी मोनी बाला , महिला मोर्चा प्रधान रजनी , निशा ,प्रधान नेरटी रजनी देवी , उपप्रधान शेर सिंह , विभिन्न पंचायतों के प्रधान उप प्रधान व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।