शिवा प्रोजेक्ट से किसानों की तकदीर बदलेगी-- संजय रतन

शिवा प्रोजेक्ट से किसानों की तकदीर बदलेगी-- संजय रतन
धनोट कलस्टर की दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ
 
 ज्वालामुखी , 18 फरवरी  (विजयेन्द्र शर्मा)  । बागवानी विभाग के सौजन्य से एच शिवा प्रोजेक्ट के धनोट कलस्टर की दो दिवसीय किसान बागवान संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में किसानों से पारंपरिक फसलों के बजाय किसानों से बागवानी और जैविक खेती को अपनाने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि, कांगड़ा जिला के किसानों ने बागवानी को अपनाने में अभी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिससे किसानों की आमदन में इजाफा नहीं हो पाया है।  लेकिन अब शिवा प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने से किसान मालामाल होंगे।
विधायक संजय रतन ने कहा कि अकेले धनोट कलस्टर का ही विकास नहीं होगा। हमनें तो सरकार से नादौन से लेकर देहरा तक ब्यास नदी के किनारे बसे किसानों को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत सिंचाई सुविधा के साथ-साथ फलों की बेहतर किस्मों से बागवानी क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से अमरूद, लीची, अनार व नींबू प्रजाति के फलों के पायलट परीक्षण के लिए एशियन विकास बैंक मिशन द्वारा लगभग 75 करोड़ रुपये से वित्तपोषित योजना तैयार की गई है, जिसमें बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों के 12 विकास खंडों के 17 समूहों के अंतर्गत लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों का चयन कर सभी समूहों में पौधरोपण का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि , परियोजना के लिए प्रदेश के सात जिलों सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी के 28 विकास खंडों में 10000 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है, जिससे 25,000 से अधिक किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इससे 100 सिंचाई योजनाओं का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला उप निदेशक कमलीश नेगी ने एशियन डेवल्पमेंट बैंक से शिव प्रोजेक्ट को मिलने वाली वित्तिय मदद की जानकारी देते हुये कहा कि परियोजना का लक्ष्य अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को बागवानी कार्य से जोड़ना है। इसमें नए बगीचे लगाने के लिए बागवानों को उपयुक्त पौध सामग्री से लेकर सामूहिक विपणन तक की सहायता व सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के धनोट कलस्टर के किसानों बागबानों की आर्थिकी इस प्रोजेक्ट के आने से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान खुलकर बागवानी को अपनायें। इसके लिये विभाग खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था करेगा। साथ ही उनके उत्पादों के लिये भी बाजार उपलब्ध होगा।  
संगोष्ठी में बागवानी विभाग जिला कांगड़ा के कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, नीरज शर्मा , बागवानी प्रसार अधिकारी रंजना भारती , काजल , आरती धीमान , लवनीत राणा , अदिती शर्मा , पुनीता व देहरा ब्लाक शिवा कलस्टर धनोट के किसान बागवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल राणा, पूर्व मंदिर न्यास सदस्य चौधरी सुरेन्दर काकू ,कांग्रेस नेता अशविनी शर्मा,दीपक सूद, साहिन काजल, मीरा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने