प्रदेश व्यवस्था परिवर्तन के लिए आयी है सरकार : किशोरी लाल
बैजनाथ, 12 फरवरी (विजयेन्द्र शर्मा) । प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिये बनीं है। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फटाहर, करनारथू तथा घोड़ पीठ में लोगों को संबोधित कर रहे थे। सभी पंचायतों में सीपीएस का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि लोग अपने कार्य करवाने के लिये परेशान न हों इसके लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी एवं जवाबदेही सुशासन सरकार को सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता भोली-भाली होती है और उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लोंगों की समस्याओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने फटाहर पंचायत में स्वर्गीय गोविन्द राम जी की दुकान से करनार्थू तक रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने अधिकारियों को करनार्थू गांव के हेल्थ सब सेंटर में हेल्थ वर्कर नियुक्त करने के आदेश दिए । उन्होंने करनार्थू गांव में जमीन उपलब्ध होने पर खेल मैदान निर्माण के धन उपलब्ध करवाने की बात कही। पशु औषधालय में फार्मेसिस्ट नियुक्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बस की सुविधा और करनार्थू, महिला मंडल भवन के जीर्णोद्वार का भी आश्वासन दिया। सीपीएस ने घोड़पीठ पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा कर दिया ।
इससे पहले सीपीएस ने ग्राम पंचायत फटाहर के प्रांगण में आंवले और घोड़पीठ में बेहडा का पौधा रोपित किया। इस मौके पर स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव ,जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर ,प्रधान ग्राम पंचायत फटाहर ऊधो राम,प्रधान ग्राम पंचायत घोड़पीठ मंजू देवी, उपप्रधान फटाहर श्रवण कुमार , उप प्रधान घोडपीठ श्याम लाल , भूतपूर्व प्रधान फटाहर जगत राम , भूतपूर्व उप प्रधान घोड़पीठ उत्तम चन्द, पृथी करोटी, मजन कुमार ,मोहिंदर डोहरी राजेंद्र कुमार ,चंद्रा कुमारी , धर्मचन्द , नारद सिंह ,वीना देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैजनाथ, 12 फरवरी (विजयेन्द्र शर्मा) । प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिये बनीं है। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फटाहर, करनारथू तथा घोड़ पीठ में लोगों को संबोधित कर रहे थे। सभी पंचायतों में सीपीएस का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि लोग अपने कार्य करवाने के लिये परेशान न हों इसके लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी एवं जवाबदेही सुशासन सरकार को सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता भोली-भाली होती है और उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लोंगों की समस्याओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने फटाहर पंचायत में स्वर्गीय गोविन्द राम जी की दुकान से करनार्थू तक रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने अधिकारियों को करनार्थू गांव के हेल्थ सब सेंटर में हेल्थ वर्कर नियुक्त करने के आदेश दिए । उन्होंने करनार्थू गांव में जमीन उपलब्ध होने पर खेल मैदान निर्माण के धन उपलब्ध करवाने की बात कही। पशु औषधालय में फार्मेसिस्ट नियुक्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बस की सुविधा और करनार्थू, महिला मंडल भवन के जीर्णोद्वार का भी आश्वासन दिया। सीपीएस ने घोड़पीठ पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा कर दिया ।
इससे पहले सीपीएस ने ग्राम पंचायत फटाहर के प्रांगण में आंवले और घोड़पीठ में बेहडा का पौधा रोपित किया। इस मौके पर स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव ,जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर ,प्रधान ग्राम पंचायत फटाहर ऊधो राम,प्रधान ग्राम पंचायत घोड़पीठ मंजू देवी, उपप्रधान फटाहर श्रवण कुमार , उप प्रधान घोडपीठ श्याम लाल , भूतपूर्व प्रधान फटाहर जगत राम , भूतपूर्व उप प्रधान घोड़पीठ उत्तम चन्द, पृथी करोटी, मजन कुमार ,मोहिंदर डोहरी राजेंद्र कुमार ,चंद्रा कुमारी , धर्मचन्द , नारद सिंह ,वीना देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।