ज्वालामुखी 12 फरवरी :(विजयेन्द्र शर्मा) । संजय रतन ने स्कूलों के हालात जानने के लिये बैठक बुलाई
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर के साथ बैठक करेंगे। ताकि इलाके की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। विधायक बनने के बाद पहली बार संजय रतन इलाके के सैंकडरी व प्राइमरी स्कूलों के मुखिया के साथ रूबरू होंगे। बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में सुबह दस बजे बुलाई गई है। विधायक संजय रतन ने बताया कि ज्वालामुखी में डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाना प्रस्तावित है। इस पर भी शिक्षकों से वह राय लेंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों के मौजूदा हालात और कमियों का आकलन करने के बाद एक रोडमैप तैयार किया जायेगा। ताकि सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सके।