धर्मशाला, 28 मार्च (बिजेन्दर शर्मा) । प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने ज्वालामुखी की बिल पट्टियां में पैराग्लाइडिंग के लिये आधारभूत ढांचा बनाने के लिये 25 लाख रूपये की राशि मंजूर की है। विभाग ने नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत टेक ऑफ साइट फकेड पंचायत और लैंडिंग साइट हिरण के लिये इस राशि की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। पैराग्लाइडिंग एक मनोरंजक और साहसिक स्पोर्ट है, जिसमें हल्का फ्रेबिक विंग जुड़ा होता है। पायलट इसी फैब्रिक विंग के नीचे बैठता है और आसान में उड़ान भरता है। पैराग्लाइडर घंटों तक सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को इस उड़ान के जरिए पूरा कर सकता है।
जिला कांगड़ा की बीड़-बिलिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक लालायित रहते हैैं। प्रशासनिक तौर पर भी यहां बड़े आयोजन करवाए जाते रहे हैं। जिले में बीड़ बिलिंग व इंद्रुनाग साइट हैं। दोनों में करीब 400 पायलट पंजीकृत हैं।