राज्यपाल शुक्ला ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में शीश नवाया
धर्मशाला, 27 मार्च (बिजेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी धर्मपत्नी सहित आज अपने कांगड़ा जिला के प्रवास के दौरान प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इससे पहले राज्यपाल सशस्त्र सीमा बल के केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सपडी हेलीपैड पर उतरे। जहां उनका कांगड़ा जिला के अधिकारियों व एसएसबी के जवानों ने स्वागत किया। उसके बाद राज्यपाल , लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला के साथ ज्वालामुखी पहुंचे। राज्यपाल शुक्ला ने अपनी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला के साथ यहां मंदिर के गर्भगृह पर पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान राज्यपाल का परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। राज्यपाल मंदिर की परिक्रमा कर मंदिर न्यास की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया। कांगड़ा के जिलाधीश निपुण जिंदल ने राज्यपाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ संजीव कुमार , डीएसपी विकास धीमान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाद में राज्यपाल कांगड़ा रवाना हो गये।