संजय रतन बोले लोकतंत्र प्रहरी कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं है

संजय रतन बोले लोकतंत्र प्रहरी कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं है
 
ज्वालामुखी ,05 ,अप्रैल    ( विजयेन्दर शर्मा) ।   ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से लोकतंत्र प्रहरी बिल को निरस्त करने के निर्णय का समर्थन करते हुये कहा कि लोकतंत्र प्रहरी कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं है । संजय रतन ने कहा कि कालाबाज़ारी व भ्रष्टाचार करने वालों को भी लगाओ पेंशन। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान कई लोगों ने कालाबाजारी की थी। व भ्रष्टाचार किया था।
उन्होंने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के आंदोलन में अपनी जवानी दी। लेकिन आज आरएसएस का एक भी कार्यकर्ता नहीं मिलेगा। जो आजादी के आंदोलन में कोई योगदान दिया हो। संजय रतन ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के समकक्ष लोकतंत्र प्रहरी को नहीं लाया जा सकता। यह लोग इसलिये जेल गये थे, जो एक चुनी हुई सरकार को गिराने के आरोप में जेल गये थे।  


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने