देश की सबसे बड़ी रीक्रिएशनल होटल चेन्स में एक अमृतारा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने मैकलॉडगंज में अपना नया होटल खोला
मैकलॉडगंज, ,03 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । देश की सबसे बड़ी रीक्रिएशनल होटल चेन्स में से एक अमृतारा होटल्स एण्ड रिज़ॉर्ट्स ने हिमाचल प्रदेश के मैकलॉडगंज में नया होटल खोलने की घोषणा की है।इस शहर में भारत का सबसे बड़ बुद्ध सर्किट है और यहां ढेरों ऑफबीट.पर्यटन गंतव्य हैं। ऐसे में इस आकर्षक शहर में अमृतारा सूर्या होटल की मौजूदगी प्रमुख बुद्ध सर्किट को और भी आकर्षक बना देगी और ब्रांड के विस्तार में मददगार होगी। नया होटल अमृतारा सूर्या प्रमुख बौद्ध सर्किट को श्रद्धांजलि है।
मैकलॉडगंज, ,03 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । देश की सबसे बड़ी रीक्रिएशनल होटल चेन्स में से एक अमृतारा होटल्स एण्ड रिज़ॉर्ट्स ने हिमाचल प्रदेश के मैकलॉडगंज में नया होटल खोलने की घोषणा की है।इस शहर में भारत का सबसे बड़ बुद्ध सर्किट है और यहां ढेरों ऑफबीट.पर्यटन गंतव्य हैं। ऐसे में इस आकर्षक शहर में अमृतारा सूर्या होटल की मौजूदगी प्रमुख बुद्ध सर्किट को और भी आकर्षक बना देगी और ब्रांड के विस्तार में मददगार होगी। नया होटल अमृतारा सूर्या प्रमुख बौद्ध सर्किट को श्रद्धांजलि है।
सर्वर हंस वाईस प्रेज़ीडेंट कमर्शियल्स अमृतारा होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने कहा सूर्या होटल मैकलियॉडगंज का एक लैण्डमार्क है हमें खुशी है कि हम मैकलॉडगंज के समृद्ध इतिहास का हिस्सा बन गए हैं।ब्राण्ड की इक्विटी बढ़ाने के उद्देश्य से और क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की हॉस्पिटेलिटी सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए हमने यह नया होटल खोलने का फैसला लिया।अमृतारा होटल्स एंड रिजॉर्ट्स पिछले सालों के दौरान लगातार विकसित हुआ है और इसने 2025 तक 15 और लग्जरी प्रॉपर्टीज़ खोलने की योजना बनाई है। पिछले तीन सालों में हमने एआरआर और ऑक्युपेन्सी में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।आज भारत के लोग ऑफबीट गंतव्यों को खूब पसंद कर रहे हैं।ऐसे में यह प्रॉपर्टी अपने मेहमानों को यादगार अनुभव प्रदान करेगी।मैकलियॉडगंज में नया होटल अमृतारा सूर्या मेहमानों को लक्ज़री और आराम का अनूठा संयोजन उपलब्ध कराएगा। यहां सभी आधुनिक सुविधाएं हैं जैसे रेस्टोरेन्ट और रेस्टोबार लाबूज़।होटल अपने मेहमानों को आस.पास के स्थानों में एक्टिविटीज़ करने के लिए ज़रूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।