सात अप्रैल को देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज की अदालत का उद्घाटन

सात अप्रैल को देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज की अदालत का उद्घाटन
 ज्वालामुखी  ,04 अप्रैल   ( विजयेन्दर शर्मा) ।     प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना सात अप्रैल को देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज की अदालत का उद्घाटन करेंगी। इससे पहले छह अप्रैल को रात्री ठहराव उनका ज्वालामुखी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होगा। अगली सुबह चीफ जस्टिस देहरा रवाना होंगी। व दोपहर को अदालत का उद्घाटन करने के बाद नूरपुर रवाना होंगी। वहां भी इसी दिन अतिरिक्त जिला एवं जिला सेशन जज की अदालत का उद्घाटन होगा। उनका रात्रि ठहराव पालमपुर में होगा। अगले दिन पालमपुर में अतिरिक्त जिला एवं जिला सेशन जज की अदालत का उद्घाटन करने के बाद बैजनाथ रवाना होंगी। व रात को बीड़ बिलिंग में रूकेंगी। अगले दिन सुंदर नगर होते हुये शिमला वापस पहुंचेगी।
न्यायाधीश सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत की। वर्ष 1986 में उन्हें सर्वसम्मति से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया। 21 जनवरी 1997 को उनकी नियुक्ति अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के तौर पर की गई थी।
12 मार्च 2008 को इन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद 23 फरवरी 2010 को इन्हें हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई। 11 अप्रैल 2016 को इन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद 8 अक्तूबर 2021 को इन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली।  21 जनवरी 2023 से मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार सौंपा गया है। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने