तानाशाह सरकार कांग्रेस की आवाज नहीं दबा पाएगी-- राजेंद्र राणा
धर्मशाला,04,अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि तानाशाही सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है। यही वजह है कि उनकी संसद सदस्यता जल्दबाजी में रद्द कर दी गई। हालांकि अदालत के निर्णय के मुताबिक अभी ऐसी कार्रवाई करने के लिये एक माह का समय बचा था।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद यह आवाज बंद नहीं की जा सकती है। देश के लोग राहुल गांधी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी पर कार्रवाई की जा रही है। विदेशों में राहुल गांधी के दिए बयानों को तोड़-मरोड़ कर लोकसभा में पेश किया गया और माफी मांगने का दबाव डाला गया। जब वह संभव नहीं हुआ तो यह कार्रवाई की गई। यदि किसी को बात रखने का अधिकार नहीं होगा और बात रखने पर जेल भेजने की बात होगी तो कैसे चलेगा। राहुल गांधी उस परिवार से संबंध रखते हैं जिसने बलिदान दिए हैं। स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह गांधी परिवार है जो कभी न डरा था न डरेगा। पूरे देश में भाजपा को बेनकाब किया जाएगा। जो लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया गया है और लोकतंत्र की हत्या की गई है उसके खिलाफ डटकर आंदोलन किया जाएगा