कांग्रेस नेता जगदीश सिपहिया का निधन

  कांग्रेस नेता जगदीश सिपहिया का निधन

धर्मशाला    , 22  अप्रैल।(विजयेन्दर शर्मा ) ।     वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश सिपाहिया के निधन का समाचार है। सिपाहिया थुरल में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने में अहम रोल निभाते रहे हैं। इस बार उन्हें सुलह से पार्टी ने टिकट दिया था। लेकिन चुनाव हार गये थे। वह कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के पिछली बार चेयरमैन भी रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिपाहिया के निधन पर गहरा दुक्ष व्यक्त करते हुये कहा कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व में रहे कांगड़ा सहकारी बैंक के चेयरमैन  श्री जगदीश सिपहिया जी की आकस्मिक निधन की खबर से व्यथित हूं । भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति ।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने