लोकसभा चुनावों में शिवसेना हिमाचल प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरेगी , शिव सेना प्रवक्ता गुलाब चंद दूबे

लोकसभा चुनावों में शिवसेना हिमाचल प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरेगी , शिव सेना प्रवक्ता गुलाब चंद दूबे
 
 धर्मशाला, 20 जून।( विजयेन्दर शर्मा)   शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे ने रविवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी हिमाचल प्रदेश में दो-तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने माना कि शिवसेना के दो-फाड़ होने से पार्टी को नुकसान हुआ है। लेकिन उन्होंने कहा कि हिमाचल में शिवसेना अपने संगठन को मजबूत करेगी। इस दौरान शिवदत्त वशिष्ट को शिवसेना (शिंदे गुट) का राज्य प्रमुख नियुक्त किया गया।
गुलाब चंद दुबे ने कहा कि दरअसल कहा कि यह पार्टी का बंटवारा नहीं, बल्कि विचारों का खंडन था और आने वाले समय में शिवसेना एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और देशभर के शिवसैनिकों के बल पर मजबूती से आगे बढ़ेगी। उन्होंने उत्तर भारत में पिछले तीन दशकों से मौजूदगी के बावजूद शिवसेना के आगे न बढ़ने का ठीकरा केंद्रीय नेतृत्व पर फोड़ा। गुलाब चंद दुबे ने कहा कि उत्तर भारत में पार्टी का विस्तार न होने के पीछे कई खामियां रही है, जिन्हें आने वाले दिनों में दूर करते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में राज्य प्रमुख की भी नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में शिवसेना हिमाचल प्रदेश की दो से तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने