हमारा प्रयास रहेगा कि ज्वालामुखी के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा, भव्य भवन, खेल मैदान, स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएँ एक ही जगह प्राप्त हों

आरएनटी स्कूल ज्वालामुखी के सालाना समारोह में बच्चों ने मन मोहा

ज्वालामुखी 17  दिसंबर  (बिजेन्दर शर्मा)।     ज्वालामुखी के रविन्द्र नाथ टैगोर सिनियर सैकेंडरी स्कूल के सालाना समारोह विधायक संजय रतन की मौजूदगी में स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पंडाल में मौजूद लोगों का मन मोहा। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलित, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने आरएनटी स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुये कहा कि आज प्राइवेट स्कूल भी बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान कर अच्छा नाम कमा रहे हैं। जिनमें आरएनटी स्कूल भी एक है।
उन्होंने कहा कि , हमारा प्रयास रहेगा कि ज्वालामुखी के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा, भव्य भवन, खेल मैदान, स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएँ एक ही जगह प्राप्त हों। जहां जिस चीज की, जिस स्कूल में जरूरत होगी, वहां उपलब्ध करवाई जायेगी ।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों की प्रतिस्पर्धा न केवल सहपाठियों से है अपितु वैश्विक स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों से है। आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण करना अति आवश्यक है ताकि पूरी लगन और तन्मयता के साथ आगे बढ़ा जा सके।
उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में  छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के लोगों ने चुनावों में मत के रूप में उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके के लिये वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए ज्वालामुखी के सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक रमेश चंद व प्रिसिपल ओ पी वशिष्ठ और सत्य पाल शर्मा, सुखदेव परमार भी मौजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने