ज्वालामुखी (बिजेन्दर शर्मा)। खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के आदेशानुसार राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ख़ैरियाँ में स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। चन्देल ने कहा कि किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है इस अवस्था मे बच्चा अच्छे की तरफ भी जाता है और बुरे की तरफ भी । उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छी संगत करते है वह उच्च स्थान पर पहुँच जाते है और जो बुरी संगत करते है वह अपराधी भी बन जाते है। चन्देल ने बताया कि ज्यादातर युवा आज बुरी संगत में जाकर नशे के शिकारी हो रहे है । चाहे वह नशा बीड़ी, सिगरेट, शराब,भांग, गुटका खैनी , चिटा, दवाइयों के माध्यम से, या इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने की बात हो आज के 80 प्रतिशत से ज्यादा युवा नशे के चपेट में आ गए है। और नशा करने वाले व्यक्तियों को ज्यादातर मुँह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर,लिवर का कैंसर, हृदय रोग अधिक मात्रा में होता है। उन्होंने बताया कि जो आए दिन अपराध, बलात्कार, दुर्घटनाएं, चोरियां बढ़ रही है वह सब नशे के शिकारी लोग कर रहे है।क्योंकि नशा करने से उनका दिमाग स्थिर नही होता। चन्देल ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी। क्योंकि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होने पर युवाओं को सन्तुलित भोजन की जरूरत होती है जिसमे बिभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व हो। ताकि शारीरिक रूप से स्वास्थ रहे। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था मे बच्चे आवश्यकता से कम पोषण लेने के कारण बच्चे में कुपोषण, कम बजन, खून की कमी अधिक मात्रा में पाई जा रही है। इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अतुल , द्वितीय स्थान पर सिमरत व तृतीय स्थान पर अंशिका रही । भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस दिवस पर किशोर स्वास्थ्य कौंसलर देहरा पुष्कर ने बच्चों को नशे से दूर रहने औऱ नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अन्य लोगो को भी जागरूक करने की सलाह दी। तथा सन्तुलित आहार लेकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।इस अवसर पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर पुष्कर , स्कूल का अध्यापक राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, युगेश कुमार, सुषमा देवी, सोनिका, राजिस्ठा कुमारी और आशा कार्यकर्ता निशा देवी तथा लगभग 70 बच्चे उपस्थित थे।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366