विधायक संजय रत्न ने बारी कलां में 30 मेधावियों को वितरित किए टैबलेट


विधायक संजय रत्न ने बारी कलां में 30 मेधावियों को वितरित किए टैबलेट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारी कलां का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

विधायक संजय रत्न ने नवाजे स्कूल के होनहार

ज्वालामुखी 8 जनवरी  (बिजेन्दर शर्मा)। विधायक संजय रत्न ने कहा कि बुनियादी स्तर पर गुणात्मक व आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे स्कूल की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करते रहें और बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें।

विधायक ने आज सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारी कलां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रहे थे।

विधायक ने कहा कि प्रदेश में श्री निवास रामानुज योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को और अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाने में लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10540 टैब मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं।
विधायक ने अन्य बच्चों को भी विजेता बच्चों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ताकि वह भी आगामी वर्ष में पुरस्कार लेने के हकदार बन सकें।

इस दौरान विधायक संजय रत्न ने विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत खुंडिया तहसील में आने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल करने वाले 30 विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए।

विधायक ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारी कलां को 11 हजार रुपए और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारी कलां को 5100 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने विधायक को शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने जनसमस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पे निपटारा कर शेष बची समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियो को निपटारा करने के निर्देश दिए।
उपस्थित
उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ , अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग करण पटियाल , बीएमओ ज्वालामुखी संजय बजाज , आरएम देहरा कुशल कुमार , तहसीलदार खुंडिया सुभाष कुमार , एसएचओ खुंडिया रवि दत्त शर्मा सहित विद्यालय के विद्यार्थी अध्यापक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने