ज्वालामुखी 8 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा)। ज्वाला चैस क्लब द्वारा एक दिवसीय लोहड़ी स्पेशल रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन आर एन टी स्कूल ज्वालामुखी में किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 124 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस चैस टूर्नामेंट का शुभारम्भ रिटायर्ड उप निदेशक शिक्षा विभाग राजेश कौशल जी ने किया।सीनियर वर्ग में सीनियर हमीरपुर डिग्री कॉलेज के कार्तिक ठाकुर ने प्रथम, आर एन टी स्कूल ज्वालामुखी के सतीश कुमार ने द्वितीय, एम एल एस एम कॉलेज सुंदरनगर के यथार्थ ने तृतीय, डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी के दीक्षित शर्मा ने चतुर्थ और हमीरपुर डिग्री कॉलेज के शिवांग शर्मा ने पाचवां स्थान हासिल किया।सीनियर वूमेन में हिम एकेडमी हमीरपुर की पलक ठाकुर ने प्रथम, ऐम एकेडमी स्कूल जयसिंहपुर की हर्षिता ठाकुर ने द्वितीय ,लॉरिट कॉलेज कथोग की कनिका शर्मा ने तृतीय ,डिग्री कॉलेज सुजानपुर की पायल ठाकुर ने चतुर्थ और आर एन टी स्कूल की अध्यापिका संतोष कुमारी ने पांचवा स्थान हासिल किया । अंडर 14 ओपन में डी ए वी भरोली स्कूल के अंश मेहरा ने प्रथम , शिवालिक स्कूल ज्वालामुखी के आयुष्मान ठाकुर ने द्वितीय , डी ए वी देहरा के विहान ने तृतीय ,भारती विद्यापीठ बैजनाथ के आरुष राना ने चतुर्थ, केंद्रीय विद्यालय होल्टा पालमपुर के कानव धीमान ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले में आर इंटरनेशनल स्कूल चिडगांव की आरुषि ठाकुर ने प्रथम , केंद्रीय विद्यालय होल्टा पालमपुर की कुशानी धीमान ने द्वितीय, डी ए वी भरोली की इशाना शर्मा ने तृतीय , सेकरेट हार्ट स्कूल की रिधिमा लखनपाल ने चतुर्थ और लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की डॉयल रियाल्च ने पांचवा स्थान हासिल किया।लॉरेट स्कूल की सिया धीमान और अचीवर हब स्कूल दारी के रयान लखनपाल को यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। रा ब मा पा डोला खरियाना के अभय ठाकुर, रा ब मा पा कन्या ज्वालामुखी की संजना और केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के आदित्य कौंडल को सरकारी स्कूल की श्रेणी में बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। मुख्यातिथि के रूप में बोहन भाटी के पूर्व पंचायत प्रधान कमल कुमार ने शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे।उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा की शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता हैऔर बच्चो में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है।इस मौके पर ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर कुमार,सचिव बंदना धीमान, आर एन टी स्कूल के एम डी रमेश कुमार,रिटायर्ड एस वी आई बैंक मैनेजर डी सी जगोत्रा,मुख्य चीफ ऑर्बिटर विकास धीमान,आर्विटर दविंद्र कुमार, राकेश कुमार,संदीप रियाल्च,संदीप बहल,जीवन सिंह मौजूद रहे।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366