संजय रतन ने देहरियाँ स्कूल के सालाना समारोह में नवाजे होनहार


संजय रतन ने देहरियाँ स्कूल के सालाना समारोह में नवाजे होनहार
 ज्वालामुखी 8 जनवरी  (बिजेन्दर शर्मा)।    राजकीय उच्च पाठशाला देहरियाँ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के सालाना समारोह में स्कूल की चारदीवारी बनाने और परिसर में मंच निर्माण व पांच कमरों के शैक्षणिक ब्लाक के निर्माण के लिये एक करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की ।
अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने कहा कि स्कूल भी हमारे हैं तथा  बच्चे भी हमारे ही हैं।  बच्चों के  भविष्य को संवारने और सही दिशा प्रदान करने के लिये सरकारें तो अपना कार्य कर रही हैं लेकिन समाज  को  भी सक्रिय भूमिका में आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चें परिजनों से अधिक अपने अध्यापकों की बात मानते हैं और अनुशरण करते हैं। इसलिये बच्चों का भविष्य सवारने और उनकी प्रतिभा तराशने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है।
उन्होंने  अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने का अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाये, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
विधायक संजय रतन ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में  छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है।
विधायक संजय रतन की मौजूदगी में स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पंडाल में मौजूद लोगों का मन मोहा। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलित, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ।
संजय रतन ने स्कूल के प्रिसिंपल बंदना ठाकुर द्वारा रखी गईं मांगों को सहानूभितपूर्वक पूरा करने का भरोसा दिया।
इससे पहले स्कूल प्रिसिंपल बंदना ठाकुर ने सालाना रिपोर्ट पढी।
इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।      
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने