खराब मौसम के चलते अमित शाह का ज्वालामुखी दौरा रद्द




खराब मौसम के चलते अमित शाह का ज्वालामुखी दौरा रद्द
सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में ज्वालामुखी पहुंच रहे अमित शाह का दौरा रद्द हो गया है। हालांकि दौरा रद्द होने का कारण अभी प्रशासन और एसएसबी की ओर से नहीं बताया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते ही गृह मंत्री का दौरा रद्द हुआ है।

दरअसल, बीती रात ही अमित शाह को चंडीगढ़ में पहुंचना था। और चंडीगढ़ राजभवन में रुकने के बाद उन्हें आज सुबह ज्वालामुखी के लिये हेलीकाप्टर में रवाना होना था। लेकिन रात को दिल्ली में विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। जिससे वह चंडीगढ़ के लिये रवाना नहीं हो पाये। जिससे उनका दौरा रद्द हो गया।  जिसके चलते यहां मायूसी का आलम है। उनके स्वागत के लिये की गई तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने