ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां डी ए वी स्कूल भडोली के सालाना समारोह में शिरकत करते हुये कहा कि विद्यार्थी देश के वर्तमान और भविष्य के आधार हैं, उनके उत्थान के लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई काम कठिन नहीं होता तथा अपनी लग्न ओर मेहनत से हर विद्यार्थी कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।
संजय रतन ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है । उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। भले ही आज का दिन बच्चों और अभिभावकों के लिये विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज के दिन बच्चों की पूरे साल की पढ़ाई के साथ साथ बाकी गतिविधियों में किये गए परिश्रम का लेखा जोखा सब के सामने प्रस्तुत किया जाता है। इस से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।
संजय रतन ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है । उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। भले ही आज का दिन बच्चों और अभिभावकों के लिये विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज के दिन बच्चों की पूरे साल की पढ़ाई के साथ साथ बाकी गतिविधियों में किये गए परिश्रम का लेखा जोखा सब के सामने प्रस्तुत किया जाता है। इस से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का जमाना है और बच्चों को यह समय अपने आप को निखारने का है ताकि उन का भविष्य उज्ज्वल हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू करवांए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का बच्चे अनुसरण करते हैं इसलिए शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह स्वयं भी उच्च परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि बच्चों को नैतिक संस्कारों और नैतिक मूल्यों के बारे में अवश्य जागरूक करें। उन्होंने डी ए वी स्कूल भडोली प्रबंधन की तारीफ करते हुये कहा कि उनका स्कूल इलाके में बेहतर प्रदर्शन कर खासा लोकप्रिय हो रहा है।
विधायक संजय रतन ने डीएवी प्रबंधन के शिक्षा क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुये कहा कि संस्थान बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बना रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर निरंतर नजर रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।