उद्योग मंत्री का प्रवास कार्यक्रम धर्मशाला १२ जूनः उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री किशन कपूर १३ जून को सुबह ९ बजे महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दाड़ी धर्मशाला में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्द्घाटन करेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवङ्कता ने आज यहां दी है।० सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री का प्रवास कार्यक्रम धर्मशाला १२ जूनः सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी १३ जून को सुबह १०.३० बजे ठम्बा नाला पर पुल का उद्द्घाटन,गडप्पा नाला पर पुल का शिला्रयास तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला लंजोत के नवनिर्मित भवन के कमरों का उद्द्घाटन व लंजोत में शिव महिला मण्डल भवन का शिला्रयास व जन समस्याओं को सुनेंगी। श्रीमती चौधरी १४ जून को १०.४५ बजे सिहवां में सामुदायिक भवन का शिला्रयास करने के बाद जन शिकायतों को सुनेंगी। यह जानकारी सरकारी प्रवङ्कता ने आज यहां दी है।०