भारत सरकार की १८ सदस्यीय संसदीय समिति का दौरा

भारत सरकार की १८ सदस्यीय संसदीय समिति का दौरा

धर्मशाला १२ जूनः सांसद लोकसभा, श्रीमती सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में भारत सरकार की १८ सदस्यीय संसदीय समिति कांगड़ा जिला के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान १४ जून को दोपहर दो बजे धर्मशाला के समीप ग्राम पंचायत चैतडू, अनसोली और मटौर का दौरा करेगी यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी, डा० हरिश गज्जू ने बताया कि समिति द्बारा ग्रामीण विकास विभाग द्बारा चलाई जा रही विभि्रन योजनाओं का निरीक्षण एवं जायजा लेगी। इसके पश्चात मैकलोडगंज में बौद्ध मानिस्ट्र का दौरा भी करेंगी।
उ्रहोंने बताया कि १५ जून को समिति चम्बा जाते हुए जिला की ग्राम पंचायत मुंडला व भडवार में विकास कार्यों का जायजा लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने