क्वींस बेटन रीले का हिमाचल में प्रवेश होने पर पर ऊना जिला के मैहतपुर में आज भव्य स्वागत

विजयेन्दर द्यार्मा
मैहतपुर ४ जुलाई
क्वींस बेटन रीले का हिमाचल में प्रवेश होने पर पर ऊना जिला के मैहतपुर में आज भव्य स्वागत किया गया, जहां हजारों की संखया में बच्चे इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए एकत्रित हुए थे।

क्वींस बेटन रीले आज चण्डीगढ़ से मैहतपुर पहुंची जहां मुखय संसदीय सचिव श्री सतपाल सिंह सत्ती, जिला परिषद अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह बग्गा, नोडल अधिकारी एवं निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल श्री जे.आर. कटवाल, उपायुक्त श्री के.आर. भारती, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष पटियाल, स्थानीय लोगों तथा जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका जोरदार स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश अलोम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्री विजय राणा और संयुक्त सचिव श्री मनीष शर्मा भी स्वागत समारोह में उपस्थित थे।

सड क के दोनों ओर स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लिए खड े थे जिन्होंने मैहतपुर से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक क्वींस बेटन का स्वागत किया।

भारतीय हॉकी टीम के सदस्य श्री दीपक ठाकुर जो ऊना से सम्बंध रखते हैं, ने इस अवसर पर कहा कि क्वींस बेटन रीले का हिस्सा बनने पर वह अत्याधिक हर्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि देवभूमि हिमाचल में क्वींस बेटन की यात्रा का यह पहला अवसर है। पद्‌मश्री श्री चरणजीत सिंह जिन्होंने १९६४ के विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था, अर्जुन पुरस्कार विजेता (शूटिंग) श्री महेन्द्र लाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड ी श्री हर्ष त्रिपाठी (हैंडबाल), श्री सुरजीत सिंह (वालीबाल), राज्य ओलौम्पिक एसोसियेशन के श्री विनोद कुमार, क्वीसं बेटन रीले के आधिकारिक प्रायोजक हीरो हौंडा के प्रतिनिधि श्री विजय कुमार ने भी हिमाचल में क्वींस बेटन के स्वागत समारोह में शामिल होने पर अपनी खुशी का इज हार किया।
प्रदेश के इतिहास में क्वींस बेटन के पहली बार आगमन पर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था। हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान क्वींस बेटन रीले कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों से होकर गुजरेगी और ६ जुलाई को इसे उत्तराखण्ड के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

मुखय संसदीय सचिव श्री सतपाल सिंह सत्ती ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए क्वींस बेटन रीले की मेजबानी गौरव की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्वींस बेटन की यात्रा हिमाचलवासियों के लिए एक यादगार और अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। उन्होंने कहा कि क्वींस बेटन रीले पिछले २४९ दिनों में राष्ट्रमण्डल खेलों के ७० सदस्य देशों में १७१,५०० किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है और सद्‌भावना व सौहार्द की भावना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश प्रचारित कर रही है।

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक श्री जे.आर. कटवाल, जो प्रदेश में क्वींस बेटन रीले के नोडल अधिकारी भी हैं, ने इस अवसर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडि यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्वींस बेटन का आगमन वर्तमान पीढ ी व प्रदेश के लोगों के लिए एक गौरवमयी अवसर है, जो जीवन मुश्किल से मिल पाता है।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

उपायुक्त श्री के.आर. भारती ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। जिला के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने