कोई टाइटल नहीं

एशियाई खेलों में भारतीय नौसेना के रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का भव् स्वागत

भारतीय नौसेना और पाल नौकायन एसोसिएशन ने एशियाई खेल 2010 की पाल नौकायन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर लैफ्टिनेंट कमोडोर(सेवानिवृत) एफ तारापोर और उनके दल कमोडोर अतुल सिन्हा, सीपीओ(एमए) बलराज, पीओआर(टीईएल), शेखर सिंह यादव और त्रुनाल के नौकायन दल का आज यहां गर्मजोशी से स्वागत किया।

लेफ्टिनेंट कमोडोर (सेवानिवृत) एफ तारापोर ने 1982 के एशियाई खेलों में जरीर करंजिया के दल के साथ पाल नौकायन में फायरबॉल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। मुंबई स्थित भारतीय नौसेना वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर नाविकों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र है। पिछले 40 वर्षों में 13 अर्जुन पुरस्कार विजेता, 2 राजीव खेल रत् विजेता और एक द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यहां प्रशिक्षण ले चुके हैं।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने