सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी के नवनिर्मित रोगी बार्ड की छत डेढ साल में ही जबाब दे गई।

ज्वालामुखी 29 नवम्बर (बिजेन्दर शर्मा) । सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी के नवनिर्मित रोगी बार्ड की छत डेढ साल में ही जबाब दे गई। गौरतलब है की 27 मई 2009 का रमेश ध्वाला ने इस भवन का उद्घाटन किया था। इस भवन के निर्माण के लिए राज्य सभा सांसद शांता कुमार ने 15 लाख रुपए की राशी दी थी,इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति का पैसा भी इसके निर्माण में खर्च हुआ। हैरानी की बात यह है की इस भवन का निर्माण हुए अभी दो बर्ष भी पूरे नही हुए थे। की बिना बारिश ही रोगी बार्ड में बरसात शुरु हो गई। सभी दिवारो पर सीलन आ गई। मरीजो को स्वयं ही अपने बिस्तरो को उस जगह से हटाना पडा। और मजबूरन उस जगह को खाली करना पडा। पानी छत से टपक रहा है रुकने का नाम ही नही ले रहा है। इस रोगी बार्ड की हालत इतनी खराब है की फर्श तक उखड गया है। ऐसे में इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की इस भवन के निर्माण मेें जो सामग्री इस्तेमाल की गई है वो ठिक नही थी। अस्पताल प्रबधन इस भवन का रखरखाव करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। उधर खंड चिकित्सा अधिकारी डा बृज मोहन शर्मा ने माना की रोगी बार्ड की छत से पानी टपक रहा है रोगीयो को परेशानी आ रही है। उन्होने कहा की शीघ्र ही मुरम्मत कार्य करवाया जाएगा ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने