जवालामुखी के पास आज एइक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ जवालामुखी --जवालामुखी के पास आज एइक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी मिली जानकारी के मुताबिक बस्दी कोहाला कलारी संपर्क मार्ग पर आज शाम ट्रक्टर व दो पहिया वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बस्दी कोहाला के रहने वाले अमित चंदेल की मौके पर ही मौत हो गयी अमित कुमार सेना में था व इन् दिनों उसकी उनित जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में थी हालाँकि उसे तुरंत जवालामुखी अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी काँगड़ा के पुलिस कप्तान दलजीत सिंह ने फ़ोन पर बताया की जवालामुखी थाना से एक पुलिस दल घटना स्थल की और रवाना कर दिया गया है ताकि मामले की छानबीन की जा सके लाश को देहरा अस्पताल में पोस्त्मर्तम के बाद परिवार वालों को सौंपा जायेगा उधर ट्रक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है
--

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

और नया पुराने