धर्मषाला से विषिश्ट पहचान नंबर बनाने की षुरूआत
धर्मषाला,14 दिसंबर। लोगों को विषिश्ट पहचान नंबर प्रदान करने के दृश्टिगत भारतीय विषिश्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा हिमाचल प्रदेष में इस कार्यक्रम की षुरूआत कांगड़ा जिला के धर्मषाला से की जा रही है तथा उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता द्वारा स्थानीय नगर परिशद के सभागार में नामांकन भरकर इस कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला में आधार पहचान नंबर बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए भारतीय विषिश्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि विषिश्ट आधार नंबर से देष के प्रत्येक नागरिक की राश्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान होगी और इस नंबर का उपयोग सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर पहचान दिखाने के लिए किया जा सकता है जिसे सरकारी तौर से एक प्रमाणित दस्तावेज माना जाएगा। हिमाचल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं में राषन भी भविश्य में इसी आधार नंबर पर देने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा आधार नंबर बैंकिंग प्रणाली के लिए भी उपयोगी साबित होगा।
उपायुक्त ने धर्मषाला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि करीब दो सप्ताह तक धर्मषाला के नगर परिशद के सभागार में आधार नंबर बनाने के लिए विषिश्ट पहचान प्राधिकरण की टीम तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि आधार पहचान नंबर बनाने के लिए किसी तरह का कोई षुल्क नहीं लिया जाएगा तथा इस दौरान अभ्यर्थी को राषन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की कापी इत्यादि साथ लाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों की तीन-तीन पंचायतों से यह कार्यक्रम षुरू किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक तौर पर जिले भर में पचास टीमें तैनात की जाएंगी इसके बाद फरवरी माह में 75 टीमें और मार्च माह में सौ के करीब टीमें जिले में आधार पहचान नंबर बनाने के लिए तैनात की जाएंगी ताकि जिले के सभी पंचायतों में निर्धारित समय में आधार पहचान नंबर बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों इत्यादि में आधार केंद्र स्थापित करके वहां निर्धारित तिथियों को आम जनता आधार पहचान कर्ता के पास पंजीकरण करवाएं, वहीं पर आधार फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा जिसको भरने और उसको जांचने के पष्चात प्रार्थी की फोटो खिंचवाई जाएगी और साथ ही आंखों की फोटो और अंगुलियों के निषान भी लिए जाएंगे। इस दौरान आधार अधिकारी से प्राप्ति रसीद प्रार्थी को दी जाएगी, इसके उपरांत कुछ दिनों के भीतर ही प्रार्थी को आधार नंबर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर कांगड़ा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री प्रियातु मंडल ने भी आधार नंबर के लिए अपना नामांकन भरा। इस मौके पर यूआईडीएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमिताभ अवस्थी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
.... 000 .....