बास्केटबाल में हमीरपुर ने मंडी को हराकर जीती ट्राफी


बास्केटबाल में हमीरपुर ने मंडी को हराकर जीती ट्राफी

धर्मषाला,14 दिसंबर। 33वीं हिमाचल प्रदेष पुरूश एवं महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता मंगलवार को यहां पुलिस मैदान में संपन्न हुई। जिसका आयोजन जिला बास्केटबाल संघ कांगड़ा के तत्वाधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरूश वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर ने मंडी को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। जिसमें हमीरपुर ने 84 तथा मंडी ने 77 प्वाइंट हासिल किए जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में साई हास्टल धर्मषाला ने मंडी होस्टल को हराकर विजय हासिल की। जिसमें साई हास्टल ने 69 और मंडी होस्टल ने 53 प्वाइंट हासिल किए।
उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। जिससे जहां मनुश्य का षारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक और बौद्धिक विकास होने के साथ साथ परिश्रम, कर्तव्यपरायणता और देषभक्ति की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विशय है कि हिमाचल प्रदेष में ग्रामीण स्तर पर खेल अधोसंरचना के सृजन के फलस्वरूप अनेक ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी खिलाड़ियों ने राश्ट्रीय और अंतर्राश्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर देष और प्रदेष का नाम रोषन किया है। जिसमें मेधावी महिला खिलाड़ी भी षामिल हैं।
इससे पहले जिला बास्केटबाल संघ के प्रधान श्री रविंद्र सिंह राणा ने मुख्यातिथि और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेष भर की 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरूश वर्ग की 12 और महिला वर्ग की आठ टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राश्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में 28 दिसंबर से दो जनवरी 2011 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इस के लिए खिलाड़ियों को दस दिन का प्रषिक्षण भी दिया जाएगा।
इस मौके पर एसोसिएषन के चेयरमैन राम स्वरूप षर्मा, सचिव भूपिंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने