ज्वालामुखी 31 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । कांग्रेस व भाजपा पर अपना दवाब बनाने की गरज से कांग्रेस से बगावत कर ज्वालामुखी नगी पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड रही आर्दश शर्मा ने आज नगर में विशाल रैली निकाली। आर्दश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नगर में जलूस निकाल कर अपनी ताकत का अहसास कराया। पूरा दिन उनका जलूस नगर की सडकों गलियों में घूमता रहा जिससे यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा। रैली की अगुवाई उनके पति नगर पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष सुखदेव शर्मा कर रहे थे। उनकी रैली सुबह बोहन चौक से शुरू हुई व नगर से होती हुई रेस्ट हाऊस के रास्ते मंदिर तक गई व वापिस वार्ड छह मेें खत्म हुई। रैली में स्कूटर मोटरसाईकल आटो व कारों का लंबा काफिला था। नगर पंचायत ज्वालामुखी से अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने के लिये मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी आर्दश शर्मा ने आज यहां स्पष्टï किया कि वह समाज सेवा के जज्बे को लेकर जनता के बीच चुनाव लडने जा रही हैं। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपने आपको पूरी तरह समाज सेवा के लिये समर्पित करना चाहती हैं। आर्दश शर्मा ने बताया कि वह मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं। ताकि नगर का समग्र समुचित विकास हो। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही ज्वालामुखी नगर के लिये अपना एजेंडा लेकर जनता के बीच आयेंगी। वह जनता से कोई वायदा नहीं करना चाहतीं। बकौल उनके वायदे वह करते हैं। जो उन्हें निभाना नहीं चाहते। आर्दश के पति सुखदेव शर्मा इस समय नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हैं। आर्दश शर्मा नगर के अष्टïभुजा वार्ड से हैं। लेकिन अपने पति की लोकप्रियता भुनाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भले ही कांग्रेेस पार्टी ने उन्हें टिकट के काबिल न समझा हो। लेकिन लोगों से मिल रहे अपार स्नेह व समर्थन से उनका हौसला बढा है। व उन्हें पूरा विशवास है कि वह चुनाव जीतेंगी।
ज्वालामुखी 31 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । कांग्रेस व भाजपा पर अपना दवाब बनाने की गरज से कांग्रेस से बगावत कर ज्वालामुखी नगी पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड रही आर्दश शर्मा ने आज नगर में विशाल रैली निकाली। आर्दश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नगर में जलूस निकाल कर अपनी ताकत का अहसास कराया। पूरा दिन उनका जलूस नगर की सडकों गलियों में घूमता रहा जिससे यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा। रैली की अगुवाई उनके पति नगर पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष सुखदेव शर्मा कर रहे थे। उनकी रैली सुबह बोहन चौक से शुरू हुई व नगर से होती हुई रेस्ट हाऊस के रास्ते मंदिर तक गई व वापिस वार्ड छह मेें खत्म हुई। रैली में स्कूटर मोटरसाईकल आटो व कारों का लंबा काफिला था। नगर पंचायत ज्वालामुखी से अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने के लिये मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी आर्दश शर्मा ने आज यहां स्पष्टï किया कि वह समाज सेवा के जज्बे को लेकर जनता के बीच चुनाव लडने जा रही हैं। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपने आपको पूरी तरह समाज सेवा के लिये समर्पित करना चाहती हैं। आर्दश शर्मा ने बताया कि वह मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं। ताकि नगर का समग्र समुचित विकास हो। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही ज्वालामुखी नगर के लिये अपना एजेंडा लेकर जनता के बीच आयेंगी। वह जनता से कोई वायदा नहीं करना चाहतीं। बकौल उनके वायदे वह करते हैं। जो उन्हें निभाना नहीं चाहते। आर्दश के पति सुखदेव शर्मा इस समय नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हैं। आर्दश शर्मा नगर के अष्टïभुजा वार्ड से हैं। लेकिन अपने पति की लोकप्रियता भुनाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भले ही कांग्रेेस पार्टी ने उन्हें टिकट के काबिल न समझा हो। लेकिन लोगों से मिल रहे अपार स्नेह व समर्थन से उनका हौसला बढा है। व उन्हें पूरा विशवास है कि वह चुनाव जीतेंगी।