अक्षम बच्चों ने किया प्रदेष का नाम रोषन: सरवीण

अक्षम बच्चों ने किया प्रदेष का नाम रोषन: सरवीण

 धर्मषाला, 03 दिसंबरः अक्षम बच्चे अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर राज्य का नाम पूरे देष में रोषन कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि षारीरिक अक्षमता अभिषाप नहीं है तथा ऐसे बच्चों को सक्षम बनाने के लिए उनका सही मार्गदर्षन एवं मनोबल बढ़ाने आवष्यकता होती है तभी वह अपने उद्देष्य को सार्थक बनाकर समाज में स्वाभिमान से जीवनयापन कर सकते हैं।
    यह उद्गार  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री मति सरवीण चैधरी ने षुक्रवार को यहां के पुलिस मैदान में विष्व विकलांगता दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में व्यक्त किए। इससे पहले मुख्यातिथि ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनी का भी अवलोकन किया।
   उन्होंने कहा कि राज्य के अक्षम बच्चों ने राश्ट्रीय स्तर की स्पेषल ओलंपियाड खेलों में कई पदक जीतकर सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि विकलांगता को लेकर समाज को अपनी सोच बदलनी होगी और उनके उत्साहवर्धन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं सहित बुद्विजीवी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को अक्षम बच्चों के लिए कुछ न कुछ समय निकालकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही गतिविधियों में अपनी सहगभागिता सुनिष्चित करनी चाहिए। इससे अक्षम बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वह सामान्य बच्चों की तरह वह समाज में अपनी गतिविधियां संचालित कर पाएंगे।  
       श्रीमति सरवीण चैधरी ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है तथा अक्षम बच्चों को समाज में अपने आप को असहाय नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुश्य में यदि दृढ़ इच्छाषक्ति प्रबल हो तो जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने को असक्षम न समझें, उनमें हर कार्य को करने की क्षमता है तथा सकारात्मक दिषा में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
     इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले अक्षम बच्चों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत भी किया।
      इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति सरोजनी ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अक्षम बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अभिभावकों सहित समाज के लोगों से अक्षम बच्चों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियानों में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करने का आह्वान भी किया।
     इस मौके पर एनएवी कुल्लू, बाल सदन दाड़ी, सुंदरनगर के एपीआईसीएसए के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्शक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों सहित गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया।   
    इस अवसर पर निदेषक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री मनीश गर्ग सहित अतिरिक्त उपायुक्त श्री पी मंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बच्चों के अभिभावकों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

                          ----0000----

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने