ज्वालामुखी में जल्द ही आई टी आई

ज्वालामुखी में जल्द ही आई टी आई
ज्वालामुखी 20 दिसंबर (बिजेन्दर) । खाद्य एवं आपूॢत मंत्री रमेश धवाला ने यहां बताया कि ज्वालामुखी में जल्द ही आई टी आई खोल दिया जायेगा। इसके लिये जगह का चयन हो चुका है। धवाला ने कहा कि राज्य सरकार राज्य सरकार शिक्षा , सडक़ एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है । सभी गांवों को सडक़ो से जोडऩे के लिये व्यापक योजना बनाई जा रही है । शिक्षा के प्रसार व प्रचार में तकनीकी शिक्षा का महत्व बदलते जमाने में बढ गया है। सरकार का प्रयास है कि हर हल्के में कम से कम एक आई टी आई खोला जाये। ताकि युवा पीढ़ी को लाभ हो। इसी के तहत जल्द ही ज्वालामुखी हल्के को आई टी आई मिल जायेगा। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्घारा पाठशालाओं में जनसभायें आयोजित न करने एंव बच्चों को जनसभाओं में भीड़ जुटाने के उद्देश्य से सम्मिलित न करने के आदेश जारी कर शैक्षणिक वातावरण को उत्कृष्टï बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गई है । मौजूदा सरकार ने मुख्यमंत्री प्रोंं. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में प्रदेशवासियों से किये गये वायदों को पूरा करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है । भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को अपना नीति दस्तावेज बनाया है । रमेश धवाला ने कहा कि ऐसे अप्रवासी श्रमिक जो अपनी पहचान को छुपाते हैं , कानून एवं व्यवस्था तथा असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकते है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अप्रवासी मजदूरों को अपने फोटो पहचान पत्र बनाना अनिवार्य बनाया गया है, ताकि उनकी सही पहचान सुनिश्चित हो सके । उन्होंने कहा कि अप्रवासी मजदूरों की पहचान की जा रही है । ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि वे किसी असामाजिक गतिविधियों में शामिल न हो । उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि प्रदेश के शांत वातावरण को बनाए रखा जा सके । बाद में धवाला ने छात्रों के माडल भी देखे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने