ज्वालामुखी में वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा

ज्वालामुखी में वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा
ज्वालामुखी 20 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी नगर पंचायत में चुनावों को लेकर कांग्रेस व भाजपा में अभी से तकरार शुरू हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गौतम ने आज यहां आरोप लगाया कि नगर में बडे पैमाने पर जाली वोट बनाये गये हैं। लेकिन सत्तारूढ दल के दवाब के चलते उन्हें काटा नहीं जा रहा है। पत्रकारों को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता ने बताया कि नगर के वार्ड दो में करीब अस्सी वोट नाथ संप्रदाय के साधुओं के बनाये गये हैं। वास्तव में इस संप्रदाय के मठ गोरख डिब्बी में एक साथ मात्र पन्द्रह साध्ुा ही रहते हैं। जाहिर है यह मत फर्जी तरीके से बनाये गये हैं। यही हाल वार्ड सात की राजस्थानी कलोनी का है। यहां प्रवासी लोगों के बडे पैमाने पर वोट बना दिये गये है। हालांकि इन लोगों के वोट राजस्थान के जयपुर जिला की वोटर लिस्ट में भी हैं। कानूनन यह वोट नहीं बन सकते। बकौल उनके सहारनपुर से यहां कुछ लोग काम धंधा करने आते हैं उनके भी वोट बना दिये गये हैं। उन्हेांने राज्य चुनाव आयोग के पास इस मामले की शिकायत करने की बात भी कही व दलील दी कि इस मामले में कोताही बरतने वाले सरकारी कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने