स्थानीय शहरी निकायों के चुनावों के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश

स्थानीय शहरी निकायों के चुनावों के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश
िप्रदेश सरकार ने 3 जनवरी, 2011 को स्थानीय शहरी निकाय चुनावों के दृष्टिगत इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

स्थानीय शहरी निकायों के चुनाव के लिए चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के दिन सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शिक्षा संस्थाएं एवं इंडस्ट्रीयल डिस्प्युट्स एक्ट के अंतर्गत औद्योगिक संस्थान एवं दुकानें बंद रहेंगी। स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत दिहाड़ीदार कर्मियों के लिए भी नेगाशियेबल इंस्ट्रयूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत यह देय अवकाश होगा।

संबंधित क्षेत्रों के सभी उपायुक्तों को उनके अधिकार क्षेत्रों में उपरोक्त तिथियों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया है। उपायुक्तों द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश केवल उन क्षेत्रों में ही लागू होगा जहां स्थानीय शहरी निकायों के चुनाव हो रहे हैं।

राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे उन कर्मचारियों को जिन्हें प्रदेश के अन्य भागों में मतदान का अधिकार है को संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण पत्र देने पर विशेष आकस्मिक अवकाश एवं अधिकतम सुविधाएं दी जाएंगी । इससे पूर्व 28 दिसम्बर, 2010, 30 दिसम्बर, 2010 तथा प्रथम जनवरी, 2011 को राज्य में पंचायती राज
संस्थाओं के चुनावों के लिए भी अवकाश दिया गया था।
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को आज यहां अभूतपूर्व उपलब्धियों भरे तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा करने पर हिमाचल प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत घणाहट्टी तथा ग्राम पंचायत ओखरू के नव निर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों ने बधाई दी। इन नवनिर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में ग्राम पंचायत घणाहट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान श्री रोशन लाल ठाकुर, सदस्य श्री धनी राम, श्रीमती हेम लता, श्री मोहन लाल, श्री सोहन लाल तथा ग्राम पंचायत ओखरू के नवनिर्वाचित प्रधान श्री हेत राम, उप प्रधान श्री कर्म चंद, वार्ड सदस्य श्रीमती सत्या देवी, सदस्य राजू, कांता देवी तथा सेवा नंद शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों को उनके निर्वाचन एवं नव वर्ष पर बधाई दी। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों एवं अन्य लोगों से आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार प्रदेश सरकार के सभी प्रयासों को समर्थन जारी रखने का आग्रह किया ताकि विभिन्न क्षेत्रों में नये मील पत्थर स्थापित किए जा सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के समान और संतुलित विकास में और तेजी लाई जाएगी ।

पंचायत के वरिष्ठ नागरिक श्री वाला नंद चन्देल, श्री सेमथुल मसीह, श्री ज्ञान चंद नरियाल, श्री संजीव चैधरी, श्री चेत राम धीमान, श्री मनोहर सिंह शर्मा, श्री हेत चंद ठाकुर, श्री देवी सरन कश्यप, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती जया ठाकुर, श्रीमती रमा ठाकुर व श्री अशोक ठाकुर ने भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने