ऐसी वेबसाइट लांच करने की योजना है जो लोगों को बताएगी कि शादी के बाद संबंध बुरे नहीं होते

फ्रांस के युवक की अमेरिका में एक ऐसी वेबसाइट लांच करने की योजना है जो लोगों को बताएगी कि शादी के बाद संबंध बुरे नहीं होते बल्कि इनसे जिंदगी संवरती है। फ्रांस में चल रही इस वेबसाइट का यह भी दावा है कि विवाहेत्तर संबंधों से शादी टूटने से बच जाती है। इस वेबसाइट का दावा है कि अब विवाह के बाद संबंधों को ऐसे नहीं देखा जाता जैसे की पहले देखा जाता था।इस वेबसाइट को खास तौर पर फ्रेंच स्टाइल में बनाया गया है। ग्लीडेन डॉट कॉम के नाम से लांच की गई इस वेबसाइट को महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। पेशे से इंजीनियर फ्रेच युवक टेड्डी ट्रूशॉट ने अपनी इस वेबसाइट को 2009 में फ्रांस में लांच किया था। उस वक्त हुए कुछ सर्वे में कहा गया था डेटिंग वेबसाइट्स पर खुद को सिंगल बताने वाले एक तिहाई लोग पहले से ही किसी न किसी रिश्ते में होते हैं। आज टेड्डी की इंटरनेशलन वेबसाइट के दुनियाभर में पांच लाख से ज्यादा सदस्य हैं। हालांकि इस वेबसाइट के आधे से ज्यादास सदस्य फ्रांस के हैं। फ्रांस में पहले से ही विवाहेत्तर संबंधों का इतिहास रहा है। अब यह वेबसाइट अमेरिकी कामकाजी महिलाओं को आकर्षित कर रही है। वेबसाइट का कहना है कि फ्रांस में लोग अवैध संबंधों को पसंद करते हैं। यदि उनके अवैध संबंध न भी हों तो भी वो किसी और के संबंधों का बुरा नहीं मानते। अमेरिका में इस वेबसाइट को फरवरी में लांच किए जाने की तैयारी चल रही है
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने