अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में
ज्वालामुखी 21 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी के चुनावी मैदान में इस बार अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में आ उतरी हैं। वह चुनाव जीते या न जीतें लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अनिल प्रभा के राजनैतिक समीकरण उनके प्रचार ने खराब करके रख दिये हैं। इलाके के दलित मतदाताओं पर उनकी नजर है। व चुनाव प्रचार के दौरान वह खसकर दलित आबादी वाले मुहल्लों में ही अपना प्रचार फिलवक्त कर रही हैं। जिससे दलित उनके साथ आ खडे हुये हैं। ज्वालामुखी के दलित मतदाता हमेशा ही कांग्रेस के हिमायती रहे हैं। दलित वोट इधर से उधर हो जायें तो कुछ भी हो सकता है।
ज्वालामुखी 21 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी के चुनावी मैदान में इस बार अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में आ उतरी हैं। वह चुनाव जीते या न जीतें लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अनिल प्रभा के राजनैतिक समीकरण उनके प्रचार ने खराब करके रख दिये हैं। इलाके के दलित मतदाताओं पर उनकी नजर है। व चुनाव प्रचार के दौरान वह खसकर दलित आबादी वाले मुहल्लों में ही अपना प्रचार फिलवक्त कर रही हैं। जिससे दलित उनके साथ आ खडे हुये हैं। ज्वालामुखी के दलित मतदाता हमेशा ही कांग्रेस के हिमायती रहे हैं। दलित वोट इधर से उधर हो जायें तो कुछ भी हो सकता है।